सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद में मिशन शक्ति विशेष अभियान 5.0 और सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 24 सितंबर 2025 को माॅ वैष्णो मॉडल पब्लिक विद्यालय एवं बरैला मंदिर पर विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों—181, 108, 1090, 1098, 118, 112—की जानकारी दी गई। साथ ही गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट और बाल शोषण से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम सहित महिलाओं और बच्चों से जुड़े कानूनों और अधिकारों पर प्रकाश डाला। साथ ही कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।

अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को जागरूक कर उन्हें कानूनी और विभागीय योजनाओं की जानकारी देना तथा समाज में महिला सशक्तिकरण को मजबूत करना रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त अध्यापक-शिक्षक, हब फॉर एंपावरमेंट से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर नीतू यति, जेंडर स्पेशलिस्ट सीमा द्विवेदी, साधना मिश्रा, महिला थाना प्रभारी श्रीमती सविता सरोज, महिला सिपाही और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
![]()












