Last Updated:
Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट से क्रिकेट से जुड़ा दिलचस्प जवाब पूछा गया. शो में मौजूद 40 फीसदी ऑडियंस इसका सही जवाब जानती थी. अगर आप क्रिकेट के फैन हैं, तो 12.50 लाख रुपये के सवाल का सही जवाब देकर बताएं.
बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट 5 लाख रुपये जीतकर लौटीं.नई दिल्ली: ‘हालात सबके एक से होते हैं, हौसले सबके अलग-अलग होते हैं. कोई संघर्ष करके निकल जाता है, कोई उसमें पिस जाते है.’ यह लाइन कौन बनेगा करोड़पति की 25 सितंबर के एपिसोड की कंटेस्टेंट की जिंदगी पर सटीक बैठती हैं, जिन्होंने मुश्किल हालात में जिंदगी में सफलता हासिल की. उन्होंने शुरुआत में शानदार खेल दिखाया, लेकिन 25 लाख के सवाल में गेम क्विट कर दिया.
कंटेस्टेंट ने 9वें सवाल पर दूसरी लाइफ लाइन 50-50 का इस्तेमाल की थी. सवाल है- ‘इनमें से किस राज्य में आपको दक्कन पठार का विस्तार कारबी एंगलॉन्स मिलेगा?’ इसका सही जवाब है- असम 5 लाख रुपये के 10वें सवाल पर कंटेस्टेंट ने बेखौफ रुख अपनाया और सही जवाब दिया. सवाल है- जून 2025 में, मध्य पूर्व से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने इनमें से किस मिशन का नेतृत्व किया था? विकल्प हैं-
A. ऑपरेशन गंगा
B. ऑपरेशन यमुना
C. ऑपरेशन सिंधु
D. ऑपरेशन ब्रह्मपु्त्र
कंटेस्टेंट ने विकल्प सी. ऑपरेशन सिंधु को चुना जो सही है. कंटेस्टेंट ने सुपर संदूक राउंड में 5 सवालों का सही जवाब दिया और अपनी लाइफ लाइन ऑडियंस पोल जीत लिया. 7.50 लाख रुपये का 11वां सवाल है. कंटेस्टेंट जोखिम उठाते हुए विकल्प ए. रूमी दरवाजा को चुना, जो सही साबित हुआ. उन्होंने 12.50 लाख रुपये के 12वें सवाल पर ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया. सवाल है- मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एमआई न्यूयॉर्क टीम का हिस्सा, अग्नि किस हिंदी फिल्म निर्देशक के बेटे हैं? विकल्प हैं-
A. राजीव राय
B. राजकुमार संतोषी
C. नितेश तिवारी
D. विधु विनोद चोपड़ा
कंटेस्टेंट ने ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया. शो में मौजूद 40 फीसदी ऑडियंस ने विकल्प डी. विधु विनोद चोपड़ा को चुना. कंटेस्टेंट ने दर्शकों की बात मानी और विकल्प डी को चुना जो सही है. हालांकि, कंटेस्टेंट 25 लाख रुपये का गलत जवाब देकर सीधा 5 लाख में आ गईं.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()











