Last Updated:
Nadeem shravan Hit Songs : 90 के दशक में संगीतकार नदीम-श्रवण और गीतकार समीर ने कए ऐसे गाने बनाए जो दर्शकों के दिल में बस गए. करीब 31 साल पहले एक ऐसा सॉन्ग आया था जिसने हर दिल में दर्द जगा दिया था. गीतकार समीर ने अपने शब्दों के जरिये कलेजा निकालकर रख दिया था. गाने के बोल दिल के भेदने वाले थे. इतने मार्मिक थे कि गाना रिकॉर्ड करते समय तीनों खूब रोए. नदीम ने समीर से एक अजीब शर्त लगाई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. आइये जानते हैं इस सॉन्ग के बनने की दिलचस्प कहानी…
बॉलीवुड फिल्म के हर पॉप्युलर गाने की पीछे कोई न कोई कहानी जरूर होती है. ज्यादातार मौके पर तो गीतकार को सिचुएशन बताई है. स्टोरी सुनाई जाती है और फिर उस पर गीत लिखने के लिए कहा जाता है. सिचुएशन के आधार पर गीतकार अपनी कलम का जादू दिखाता है. 4 फरवरी 1994 को हैरी बाबेजा के निर्देशन में बनी अजय देवगन, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में समीर ने ऐसा गाना लिखा जिसके बोल सुनकर नदीम की आंखों में आंसू आ गए थे. गाने के बोल थे : ‘एक ऐसी लड़की थी, जिसे मैं प्यार करता था.’

यह सच है कि जीवन में प्यार का पहला अहसास 16-17 साल में होता है. पहला प्यार ज्यादातर मौकों पर अधूरा रह जाता है. प्यार की तड़प को गीतकार समीर ने फिल्म की सिचुएशन के हिसाब से गाने का रूप दिया. फिल्म में अजय देवगन अरुण का किरदार निभाते हैं जो कि सपना के प्यार में पागल हो जाता है. सपना का रोल रवीना टंडन ने निभाया था. सपना को याद करते हुए अरुण यह दर्दभरा गाना गाता है.

जब यह गाना रिलीज हुआ तो लोगों ने अपने कलेजे में दर्द महसूस किया था. गाने के बोल में जितना दर्द था, उतना ही दिल को चीरने वाले अंदाज में कुमार सानू ने इसे गाया था. नदीम-श्रवण की धुन किसी की भी आंखों में आंसू ला देने वाली थी. गाना शुरू होने से पहले अजय देवगन एक शेर भी पढ़ते हैं. वो शेर था : ‘हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, मेरे किश्ती भी वहीं डूबी जहां पानी कम था.’ इस शेर को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

इस गाने के पीछे की कहानी के बारे में गीतकार समीर ने एक इंटरव्यू में बताते हुए कहा था, ‘जीता था जिसके लिए, उसी के लिए मरता था. एक ऐसी लड़की थी, जिसे मैं प्यार करता था…’ इस गाने में मेरे और नदीम के बीच कमाल की शर्त लगी थी. गाने को बनाते समय हम दोनों रोए थे. इस गाने में बहुत दर्द था. नदीम ने कहा था कि चलिए एक चीज को आजमाते हैं. अब हम देखते हैं कि जो हम फील करते हैं, क्या दर्शक, हमारी जनता भी उसे फील करती है या नहीं.’

समीर अंजान ने आगे बताया, ‘हम थिएटर में देखेंगे कि इस गाने पर लोग रोते हैं या नहीं. आप यकीन कीजिए कि हमने थिएटर में फिल्म देखी और जो रिएक्शन हम लोगों का था, वही रिएक्शन थिएटर में मौजूद दर्शकों का था. सबकी आंखें नम थीं. उस दिन मैंने महसूस किया कि जो काम दिल से जहां के लिए किया जाता है, उसका असर वहीं पर होता है.’

<br />एक्शन-रोमांस से भरपूर दिलवाले मूवी लव स्टोरी पर बेस्ड थी. म्यूजिक नदीम श्रवण का और गीत समीर ने लिखे थे. फिल्म की स्टोरी करण राजदान ने लिखे थे. फिल्म के एक-एक किरदार का नाम और उसके डायलॉग दर्शकों को मुंह जुबानी याद हो गए थे. फिर चाहे वह परेश रावल का मामा ठाकुर का रोल हो या फिर शंकर विहारी के रोल को गुलशन कुमार का अनोखा अंदाज. सबकुछ यादगार था. इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के रोल में सुनील शेट्टी ने दो बिछुड़े दिलों को मिलाकर दिल जीत लिया था.

2 करोड़ के बजट में बनी दिलवाले फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 12 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. मोहरा के अलावा यह सुनील शेट्टी की दूसरी मूवी थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
![]()










