लखनऊ/एबीएन न्यूज। ‘स्वच्छ उत्सव’ थीम के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में मंडल के विभिन्न स्टेशनों—गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, मैलानी, लखीमपुर, गोलागोकरननाथ, सीतापुर, बादशाहनगर और लखनऊ जं0—पर ‘क्लीन फूड अभियान’ चलाया गया।
ऐशबाग जं0 पर अपर मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय तिवारी ने खानपान स्टालों और ठेलों का निरीक्षण किया। इस दौरान खाद्य सामग्री की एक्सपायरी तिथि, फूड व मेडिकल लाइसेंस की जांच की गई। साथ ही स्टॉल के आस-पास की साफ-सफाई और वेंडरों की व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।

निरीक्षण के दौरान वेंडरों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और क्वालिटी कंट्रोल के अंतर्गत एक खाद्य नमूना भी संग्रहित किया गया। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अभियान के अंतर्गत यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित खानपान सामग्री उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।
![]()












