सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद सोनभद्र ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि अर्जित की है। नीति आयोग द्वारा आयोजित यूज़ केस चैलेंज में जिले की पहल “डैशबोर्ड टू मॉनिटर निपुण भारत मिशन” को राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
इस संबंध में नीति आयोग ने जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र, श्री बद्रीनाथ सिंह (आईएएस) को पत्र भेजकर सूचित किया है कि यह सम्मान 9 अक्टूबर 2025 को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए), मसूरी में आयोजित होने वाले यूज़ केस अवार्ड सेरेमनी में प्रदान किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, जागृति अवस्थी ने कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने बताया कि निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन और सतत निगरानी हेतु विकसित की गई डिजिटल प्रणाली ने सोनभद्र को शिक्षा क्षेत्र में नवाचार का केंद्र स्थापित किया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुकुल आनंद पाण्डेय ने कहा कि डैशबोर्ड आधारित प्रणाली ने विद्यालयों की प्रगति की वास्तविक समय में समीक्षा, कमजोर बिंदुओं की पहचान और सुधारात्मक कदम उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने इसे पूरे जिले के शिक्षकों, शिक्षा विभाग की टीम और सहयोगियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती नमिता शरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनन्द पाण्डेय सहित विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। इनमें पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के अजय कुमार सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी के अनिल राम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी की रितिका श्रीवास्तव, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ओबरा की अलका वर्मा सहित अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल थे।
![]()












