Last Updated:
सलमान खान ने चैट शो ‘टू मच’ में काजोल के पिता शोमू मुखर्जी के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को लेकर बात की. साल 2008 में हार्ट अटैक के कारण फिल्ममेकर का निधन हो गया था.
सलमान खान ने सालों बाद बताया भावुक कर देने वाला किस्सा.नई दिल्ली. काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ की शुरुआत हो चुकी है. यह शो अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हो रहा है. इसके पहले एपिसोड में आमिर खान और सलमान खान मेहमान बनकर पहुंचे. दोनों सितारों ने अपनी दोस्ती और कई किस्सों को बयां किया. इस बीच सलमान खान ने काजोल के डायरेक्टर पिता शोमू मुखर्जी के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को लेकर बात की.
जब शोमू मुखर्जी ने सलमान से की मिन्नत
एक्टर ने शोमू मुखर्जी के साथ अपनी आखिरी मुलाकात का किस्सा भी सुनाया, जो सालों बाद भी उनके दिल में बसा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि यार, एक ड्रिंक पिला. मैंने बोला कि नहीं शोमू दा. फिर उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं दो-चार दिन में मरने वाला हूं. एक पिला दे. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं? फिर उन्होंने दोबारा कहा पिला यार. तो मैंने उन्हें एक ड्रिंक बना दी और दो दिन बाद वह इस दुनिया में नहीं रहे’. सलमान की ये बात सुनकर काजोल भावुक हो गईं.’
2008 में हुआ था काजोल के पिता का निधन
साल 2008 में हार्ट अटैक की वजह से काजोल के पिता शोमू मुखर्जी का निधन हो गया है. सलमान ने आगे कहा, ‘वो मेरे पापा के भी बहुत करीब थे. मेरे पिता ने हमेशा इस पूरे परिवार के लिए बहुत सम्मान दिया. वो अक्सर कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अच्छे परिवारों में से एक है मुखर्जी परिवार.’
‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे सलमान खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान को पिछली बार ‘सिकंदर’ फिल्म में नजर आए थे. अब वह फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में दिखेंगे. हाल ही में एक्टर ने लद्दाख शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है. वहीं, काजोल ‘द ट्रायल सीजन 2’ से ओटीटी पर वापस लौटी हैं, जिसमें उन्होंने एक बार फिर नयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभाई है. यह सीरीज जियो हॉटस्टार पर दस्तक दे चुकी है.

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
![]()











