लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस से शुरू हुए स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण के तहत पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाए गए। इस दौरान स्वच्छता पर आधारित चित्रकला, पोस्टर बनाना, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर यात्रियों और बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया।
अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन और एकल-उपयोग प्लास्टिक के उन्मूलन के लिए स्वैच्छिकता, सामूहिक कार्रवाई और जन भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
गोरखपुर जंक्शन पर सफाई मित्रों ने नालियों की गहन सफाई कर डीसिल्टिंग अभियान चलाया, जिससे स्टेशन की सफाई की गुणवत्ता में सुधार हुआ। वहीं, लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर रंगोली बनाकर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इसी क्रम में गोंडा रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों और यात्रियों के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस पहल से यात्रियों और स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना और भी मजबूत हुई है।
![]()













