Last Updated:
काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो में सलमान खान ने खुलासा किया कि उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था. उन्होंने यह भी खुलासा कि पिता सलीम खान को उनके स्कूल की फीस भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
सलमान खान ने सुनाया अपने स्कूल के दिनों का किस्सा.नई दिल्ली. मोस्ट अवेटेड टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ 25 सितंबर से अमेजन पर शुरू हो चुका है. इसे काजोल और ट्विंकल खन्ना मिलकर होस्ट कर रहे हैं. इस शो के पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान मेहमान बनकर पहुंचे. शो में दोनों सितारों ने बताया कि उन्होंने एक ही स्कूल में पढ़ाई की है. अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए सलमान ने बताया कि उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था.
सलमान खान को मिली थी सजा
एक्टर ने आगे बताया, ‘मुझे सजा दी गई और बाहर खड़ा कर दिया गया, तो मेरे पापा को लगा कि मैंने फिर कुछ कर दिया है. फिर मेरे पापा टीचर से मिलने गए और उन्होंने कहा कि नहीं मिस्टर खान, ये इसकी गलती नहीं है, ये आपकी गलती है. आपको जो फीस भरनी थी, वो समय पर नहीं भरी. इसलिए हम इसे बाहर खड़ा कर रहे हैं. फिर पापा ने कहा, तो फिर बाहर मुझे खड़ा करना चाहिए था.’
स्कूल से निकाल दिए गए थे सलमान
सलमान खान ने बताया, ‘इसके बाद पापा प्रिंसिपल के पास गए, उन्होंने जो कर सकते थे, वो किया और पैसे भर दिए. लेकिन दो हफ्ते बाद ही वो हादसा हुआ और मुझे स्कूल से निकाल दिया गया.’ इसके अलावा सलमान ने यह भी बताया कि वह फीस नहीं भरने वालों में से थे और आमिर ने भी इस बात की पुष्टि की कि उनके परिवार को भी स्कूल की फीस भरने में संघर्ष करना पड़ा था.
इस मूवी में नजर आएंगे सलमान खान
वर्क फ्रंट की बात करें सलमान खान इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस मूवी को अपूर्व लखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, आमिर खान पिछली बार ‘सितारे जमीन पर’ मूवी में नजर आए थे. इसमें उन्होने जेनेलिया डिसूजा के साथ स्क्रीन शेयर किया था.

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
![]()










