Last Updated:
Bigg Boss Day 19 Written Update Day 36 Live: अभिषेक बजाज ने सफाई को लेकर जिशान कादरी से बहस की. तान्या मित्त बर्थडे वाले दिन खूब रोई और घरवालों से नाराज होती हुई दिखीं. वहीं, नेहल और बशीर हलवे के लिए बुरी तरह से लड़ पड़े.
मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 36: ‘बिग बॉस 19’ के 36वें दिन की शुरुआत अभिषेक बजाज से होती है. वह सोफे को फोल्ड करते हुए दिखते हैं. इसके बाद वह जिशान कादरी को सफाई करने के लिए टोकते हैं. अश्नूर भी अभिषेक का साथ जिशान को बोलती हैं. फिर घर की कप्तान फरहाना भट्ट उनसे साफ करने के लिए बोलती हैं. लेकिन जिशान 2 बजे के बाद ही करने को बोलते हैं. फिर अभिषेक, फरहाना को गंदगी दिखाते हैं और फरहाना खुद उसे साफ करती हैं. दूसरी तरफ, तान्या मायूस होकर लेटती हैं. नीलम समझाती हैं. तान्या कहती हैं कि वह अब अमाल के पीछे नहीं जाएंगी. उसने चेप बोला.
फरहाना को सफाई करते देख शहबाज, जिशान और बशीर गुस्सा होते हैं. फरहाना को आगे करना से मना करते हैं. फिर से अभिषेक और जिशान की बहस होती है. फिर अभिषेक और अमाल के बीच बहस होती है. फिर प्रणित मोरे भी अभिषेक के साथ देते हुए बहस करते हैं. इसके बाद भी मामला शांत नहीं होता है.
अमाल मलिक जब डेन्यूब वाले सोफा कम बेड पर लेटे हुए थे, तब अभिषेक जानबूझकर उसी बेड पर खाना खाते हैं. अमाल उसे मना करते हैं. नीलम, अभिषेक को समझाती हैं. अभिषेक, खाली प्लेट पर चम्मच बजाते हैं. नीलम समझाती हैं. फिर भी अभिषेक नहीं मानते. बाद में अश्नूर भी अभिषेक को समझाती हैं. वहीं, नीलम तान्या को खाना खाने के लिए मनाती है, लेकिन खान नहीं खाती. हालांकि फरहाना, अपने हाथ से तान्या को खाना खिलाती हैं.
हलवे के लिए बशीर और नेहल की लड़ाई
नीलम और बशीर, तान्या के बर्थडे के लिए हलवे का केक बनाती हैं. कुनिका, बशीर को ज्यादा हलवा लेने के लिए बोलती हैं. नेहल फ्रिज खोलकर देखती हैं कि बशीर के कटोरे में हलवा रखा था. नेहल यह देखकर बेडरूम में जाती हैं और कुनिका, नीलम और तान्या को इसके बारे में बताती हैं. फिर नीलम, बशीर को देने के लिए बोलती हैं. इस बीच हलवे को लेकर नेहल और बशीर लड़ बैठते हैं. दोनों एक-दूसरे को चोर बोलते हुए नजर आए.
View this post on Instagram
![]()










