दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रजखड़ गांव तिराहे के पास रविवार दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नगवा से हथवानी की ओर जा रही एक पल्सर बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। हादसे में बाइक सवार साला-जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजेश कुमार (22) पुत्र श्रीकिशुन निवासी बघाडू अपने जीजा हरदेव (30) पुत्र छोटेलाल निवासी मुर्धवा खाड़पाथर को लेकर जा रहा था। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े। गिरते ही दोनों को गंभीर चोटें आईं और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्काल घायलों को सुरक्षित स्थान पर लिटाया और सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया।
सीएचसी दुद्धी के चिकित्सक डॉ. शाह आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि हरदेव की हालत नाजुक है और उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं बाइक चालक राजेश का उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और चौक-तिराहों पर स्पीड कंट्रोल उपाय लागू करने की मांग की है। हादसे की खबर फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
![]()











