Last Updated:
Bollywood Blockbuster Movie : 2000 का दशक शुरू होते ही नए तरह का सिनेमा बनने लगा था. इसी दौरान बॉलीवुड में आए एक डायरेक्टर ने बड़ी स्टारकास्ट, भव्य सेट के साथ एक फैमिली फिल्म बनाई. इस फिल्म में तीन जनरेशन के सुपरस्टार एकसाथ नजर आए थे. मूवी में पति-पत्नी ने पर्दे पर कपल का रोल निभाया. मेलोडियस म्यूजिक से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की. दिलचस्प बात यह है कि इतनी बड़ी स्टारकास्ट को देखकर डायरेक्टर सेट पर ही बेहोश हो गया था. यह फिल्म कौन सी थी, आइये जानते हैं दिलचस्प किस्सा…….
हिट फॉर्मूला फैमिली ड्रामा पर 2001 में तीन जनरेशन को साथ में लेकर बॉलीवुड के नए-नवेले डायरेक्टर ने एक मूवी बनाई थी. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म का म्यूजिक बहुत ही ब्लॉकबस्टर रहा था. फिल्म के लास्ट सीन देखकर दर्शक भावुक हो गए थे. भव्य सेट, हेलीकॉप्टर, फॉरेन लोकेशन के चलते यह उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी. बड़ी स्टार कास्ट को एक साथ फिल्म के सेट पर देखकर डायरेक्टर बेहोश हो गया था. जब फिल्म रिलीज हुई तो ब्लॉकबस्टर निकली. यह फिल्म थी : कभी खुशी कभी गम. इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था.

फिल्म की शुरुआत में ही घर के बाहर शाहरुख खान को हेलीकॉप्टर से उतरते हुए दिखाया गया था. फिल्म में घर के अंदर इंटीरियर डेकोरेशन देखकर दर्शक स्तब्ध रह गए थे. फिल्म की कहानी पारिवारिक मूल्यों पर आधारित थी. फिल्म में पिता-पुत्र के बिगड़े रिश्तों, बेटे से बिछुड़ने के बाद मां के दर्द को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया था. यह फिल्म 14 दिसंबर 2001 में रिलीज हुई थी.

कभी खुशी कभी गम में हमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे. रानी मुखर्जी का छोटा सा लेकिन बहुत ही पावरफुल रोल था. फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन सबकुछ करन जौहर ने किया था. फिल्म को करण जौहर के पिता यश जौहर ने प्रोड्यूस किया था. करण की बतौर डायरेक्टर यह दूसरी फिल्म थी. उन्होंने इससे पहले 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ का डायरेक्शन किया था जो कि ऑल टाइम बलॉकबस्टर निकली थी.

फिल्म में आदेश श्रीवास्तव, जतिन-ललित और संदेश शांडिल्य ने म्यूजिक दिया था. फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था.फिल्म में 56 मिनट की लंबाई के कुल 11 गाने रखे गए थे. फिल्म के म्यूजिक की उस समय करीब 35 लाख ऑडियो कैसेट बिकी थीं. फिल्म के ‘सूरज हुआ मद्धम…’बन्नो की सहेली रेशम की डोरी’ और ‘शावा-शावा’, ‘मेरी सांसों में तू है समाया..’ को आज भी संगीत प्रेमी गुनगुनाते हैं.

गीतकार समीर ने फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया था, ‘जब मैं ‘शावा-शावा’ सॉन्ग लिख रहा था तो म्यूजिक डायरेक्टर जतिन-ललित की हालत खराब हो गई. फिल्म में तीन जनरेशन के सुपरस्टार्स – अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन काम कर रहे थे. ये लग रहा था कि इनके लिए क्या बनाए. ऊपर से करण जौहर ने बोला था कि ये गाना तीनो सुपरस्टार्स बारी-बारी से गाएंगे. काजोल और रानी मुखर्जी भी गाएगी. मैंने कहा कि इतने सारे किरदारों के लिए क्या गाना लिखूंगा. इस पर करन ने कहा कि मैं आपको जो बोल रहा हूं, आप उसे गाने का रूप दे दीजिए. मैंने जतिन ललित को धीरज बंधाया. वो डर गए. शायद यही वजह रही कि यह गाना उनके हाथ से निकल गया. हालांकि मैं पीछे पड़ गया और आदेश श्रीवास्तव के साथ यह गाना पूरा किया.’

करण जौहर फिल्म में भव्य सेट, इंटीरियर और बड़ी स्टार कास्ट शुरू से रखना चाहते थे. इसी को ध्यान में रखकर कहानी लिखी. इतनी बड़ी स्टारकास्ट के साथ जब करण जौहर पहला सीन शूट करने के लिए सेट पर गए और मल्टीस्टार्स को देख उनका दिमाग चकराने लगा. इतने स्टार्स को मैनेज करना बड़ा मुश्किल काम था. नतीजतन सेट पर ही करण चक्कर खाकर गिर पड़े थे.

K3G का बजट करीब 40 करोड़ का रखा गया था. इसने भारत में करीब 55 करोड़ का जबकि वर्ल्ड वाइट 135 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. 2001 में यह सबसे ज्यादा पैसे कमाने के मामले में दूसरे नंबर पर थी.

करण जौहर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि आज के समय में ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी मल्टी-स्टारर फिल्म बनाना असंभव है. सितारों की फीस बहुत ज्यादा है. उन्होंने यह भी बताया था कि शाहरुख ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े फिल्म में काम करने के लिए हां कर दिया था. करण ने यह भी बताया था कि वो इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट ऐश्वर्या राय को कास्ट करना चाहते थे. उन्हें लगता था कि काजोल फिल्म करने से इनकार कर देंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कभी खुशी कभी गम आज एक कल्ट फिल्म का स्टेटस पा चुकी है. जब यह फिल्म आई थी तो लोग इसमें काम करने वाले चाइल्ट आर्टिस्ट के नाम जानने को बेताब थे. फिल्म की दीवानगी ऐसी थी कि मूवी खत्म होने के बाद लोग इसके क्रेडिट्स में देखने के लिए बेताब रहते थे. लोग छोटी पू, छोटा लड्डू, राहुल-अंजलि के बेटे क्रिस का असली नाम जानने के लिए बेकरार थे. छोटी पू का किरदार मालविका राज ने निभाया था. फिल्म में राहुल अंजलि के बेटे क्रिस का किरदार जिब्रान खान ने निभाया था. जिब्रान के पिता बीआर चोपड़ा की महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान के बेटे हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन के बचपन का किरदार कवीश मजूमदार ने निभाया था. फिल्म में लोग उन्हें लड्डू के नाम से बुलाते हैं. ‘कुछ-कुछ होता है’ में हाथों पर तारे गिनने का किरदार निभाने वाले परजान दस्तूर इसी तरह का रोल करते हुए हमें के3जी में भी नजर आए थे.
![]()











