बीना/सोनभद्र/जनमत न्यूज। एनसीएल बीना एवं कृष्णला परियोजना के आवासीय परिसर स्थित दुर्गा मंडप में महानवमी के अवसर पर कन्या पूजन और महाभोग का आयोजन किया गया। बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों कन्याओं को खीर एवं खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कराया गया।
इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी महाप्रसाद ग्रहण कर धार्मिक अनुष्ठान का लाभ उठाया। पूजा समिति अध्यक्ष ब्यास मुनि पाठक एवं जागेंद्र तिवारी ने बताया कि बीना परियोजना की प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा समेत अन्य सदस्यों द्वारा कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम में परियोजना के महाप्रबंधक आर. के. सिंह, एसओपी पी. के. श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार सिंह, एम. के. पाण्डेय, अतीक जायसवाल, धीरेन्द्र यादव सहित पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

धार्मिक माहौल से ओत-प्रोत इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारों के साथ भक्ति भाव से भाग लिया और कन्याओं को नवरात्रि का प्रतीक मानकर श्रद्धा से भोग लगाया।
![]()











