Last Updated:
सूफी कलाकार बिस्मिल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फैंस को अपने म्यूजिकल कॉन्सर्ट ‘बिस्मिल की महफिल’ के बारे में बताया है. वे देशभर की यात्रा करेंगे और लोगों को सूफी संगीत के जादू में खोने का मौका देंगे.
नई दिल्ली: भारत के सबसे लोकप्रिय और चर्चित सूफी कलाकार बिस्मिल अपनी म्यूजिकल कॉन्सर्ट ‘बिस्मिल की महफिल’ के साथ एक भव्य टूर पर निकलने जा रहे हैं, जिसे योर्ज इवेंटफुली द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. अपनी आत्मीय गायकी और दिलों को जोड़ने की अद्वितीय क्षमता के लिए मशहूर बिस्मिल समकालीन सूफी संगीत की दुनिया में एक अलग पहचान बना चुके हैं. अब उनकी यह जादुई महफिल पूरे भारत और देश की सीमाओं से परे पहुंचकर कविता, जुनून और भक्ति से भरे एक अविस्मरणीय संगीत सफर का अनुभव कराएगी. इसकी घोषणा बिस्मिल की टीम ने उनके इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट के जरिए की.
दिलों और रूहों को जोड़ता है सूफी संगीत
बिस्मिल ने टूर को लेकर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, ‘सूफी संगीत केवल सुरों का मेल नहीं है, बल्कि यह दिलों और रूहों को जोड़ने का माध्यम है. इस टूर के जरिये मैं दर्शकों को एक ऐसी यात्रा पर ले जाना चाहता हूं जहां संगीत और भक्ति का संगम हो और भावनाएं सीमाओं से परे पहुंचें.’ इसी सोच के साथ योर्ज इवेंटफुली ने इस अनूठी श्रृंखला को तैयार किया है, जो केवल एक कॉन्सर्ट नहीं बल्कि सूफी संगीत की असली आत्मा का उत्सव होगा.
सूफी संगीत का दर्शक हैं दीवाने
चाहे वह अहमदाबाद की ऊर्जा हो, दिल्ली का ऐतिहासिक आकर्षण, लखनऊ की सूफियाना फिजा या कोलकाता की उत्सवी रौनक – हर शहर में यह महफिल एक ऐसा संगीतमय अनुभव रचने वाली है जहां लय, कविता और दिव्यता एक हो जाएं. ‘बिस्मिल की महफिल इंडिया टूर 2025’ इस वर्ष के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजनों में से एक साबित होने जा रहा है, जिसमें जीवन के हर क्षेत्र से दर्शक शामिल होकर सूफी संगीत के जादू में डूबने के लिए तैयार हैं.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










