Last Updated:
Bigg Boss Voting: अगर आप बिग बॉस के फैन हैं, फिर भी शो का लाइव आनंद नहीं उठा पा रहे हैं या अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को नहीं देख पा रहे हैं, तो आपको हमारे बताए कुछ टिप्स पर ध्यान देना चाहिए.
नई दिल्ली: बिग बॉस 19 के घर से आवेज दरबार, नतालिया, नगमा बाहर हो गए हैं. नेहल भी घर से बाहर गई थीं, लेकिन बिग बॉस के गेम प्लान की वजह से घर में उनकी दोबारा एंट्री हुई. रियलिटी शो हर गुजरते दिन के साथ रोमांचक होता जा रहा है. सोशल मीडिया पर दर्शक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में चर्चाएं कर रहे हैं और अंदाजा लगा रहे हैं कि बिग बॉस 19 का विनर कौन बन सकता है. इन तमाम कयासों के बीच दर्शकों का एक वर्ग अनजान है कि वे कहां जाकर रियलिटी शो लाइव देख सकते हैं?
- सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस भाषा में बिग बॉस देखना चाहते हैं और किस देश में रहते हैं. अगर आप इंडिया में रहते हैं, तो आप रियलिटी शो के ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं. बिग बॉस का हिंदी वर्जन जियोहॉस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. अगर बिग बॉस 19 की बात करें, तो यह जियो हॉटस्टार पर टीवी के मुकाबले लगभग डेढ़ घंटे पहले टेलीकास्ट होना शुरू हो जाता है.
- बिग बॉस टीवी में भी प्रसारित होता है. इसका आप हिंदी वर्जन कलर्स चैनल में देख सकते हैं. बिग बॉस का तमिल, मलयालम और तेलुगू वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म या रीजनल टीवी ऐप्स पर चौबीसों घंटे-सातों दिन स्ट्रीम होता है. जैसे- अगर आपको बिग बॉस मलयालम देखना है, इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं. बिग बॉस तेलुगू का लाइव स्ट्रीम आप यप्प टीवी (Yupp TV) में देख सकते हैं.
- अगर आप विदेश में रह रहे हैं, तो बिग बॉस देखना चाहते हैं, तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार का रुख कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ यूजर्स जियोहॉटस्टार देखने के लिए वीपीएन सेट का इस्तेमाल करते हैं. दूसरे देशों में रीजनल ओटीटी सेवाएं या लोकल स्ट्रीमिंग की सेवाएं भी मौजूद होती हैं, जिसका दर्शक इस्तेमाल करते हैं.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
 
 
			 
                                









