लखनऊ/एबीएन न्यूज। ‘स्वच्छ उत्सव’ थीम के अंतर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम, फ्रेट एवं डीएम श्री महेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन में कार्यालयों, रेलवे स्कूलों, ट्रैक एवं स्टेशनों, ट्रेनों, जल निकायों और रेलवे परिसरों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।

गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर को लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन के कानकोर्स क्षेत्र में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सुश्री नीतू, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री भुवनेश सिंह तथा शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डीआरएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से हर वर्ष 100 घंटे यानी प्रति सप्ताह दो घंटे श्रमदान करने का आह्वान किया। अपने संबोधन में उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को स्मरण करते हुए सभी को उनके विचारों और अनुशासन को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “रेल परिसर और ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखना न केवल रेलकर्मियों का कर्तव्य है, बल्कि यात्रियों की भी जिम्मेदारी है।”

कार्यक्रम में मंडल कलाकारों द्वारा ‘रामधुन’ और स्वच्छता संबंधी गीतों की प्रस्तुति की गई, वहीं स्काउट एवं गाइड्स के बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सभी को जागरूक किया। मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ जंक्शन पर आयोजित स्वच्छता प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सराहना की। इस दौरान स्वच्छता अभियान में विशेष योगदान देने वाले रेलकर्मियों को ‘स्वच्छता प्रशस्ति’ और उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत लखनऊ जं., गोरखपुर जं., बस्ती, गोंडा जं., बादशाहनगर, अनुरक्षण कोचिंग डिपो ऐशबाग, रेलवे चिकित्सालय, हेल्थ क्लिनिक और रेलवे कॉलोनियों में भी विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मंडल के सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
![]()













