सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कलेक्ट्रेट के सामने पहाड़ी पर बने शकुन्त पार्क को आज औपचारिक रूप से नगर पालिका परिषद को सुपुर्द कर दिया गया। पूर्व में उद्घाटन किए जा चुके इस पार्क को पीओ डूडा श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद को सौंपा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने पार्क से दिखाई देने वाले विभिन्न स्थलों के नाम वाले बोर्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया। अब पार्क आने वाले लोग यहां से दिखने वाले विहंगम दृश्यों की जानकारी इन बोर्डों के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, पार्क की देख-रेख और रख-रखाव की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद संभालेगी।

इस मौके पर जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री रोहित यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश चन्द्र, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।
![]()












