लखनऊ/एबीएन न्यूज़। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को लखनऊ जंक्शन-गोण्डा रेल खंड पर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य सुरक्षित एवं संरक्षित रेल परिचालन को और अधिक सुदृढ़ बनाना था।
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री भुवनेश सिंह सहित विभिन्न शाखाओं के अधिकारी मौजूद रहे। श्री अग्रवाल ने इस दौरान रेलवे ट्रैक, सिग्नल, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स और रेलवे यार्ड का गहन निरीक्षण कर संरक्षा मानकों के पालन की स्थिति की समीक्षा की।
गोंडा जंक्शन पहुंचने पर डीआरएम ने स्टेशन परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने रूट रिले इंटरलॉकिंग (RRI) पैनल, एकीकृत कंट्रोल लॉबी, स्टेशन यार्ड, पार्सल कार्यालय, खानपान स्टॉल, यात्री प्रतीक्षालयों और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और स्वच्छ यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए सभी सुविधाओं में सुधार किया जाए तथा स्टेशन पर साफ-सफाई और संरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी व टीआरएस), वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()












