लखनऊ/एबीएन न्यूज़। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री सुनील कुमार वर्मा ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लखनऊ–उन्नाव–रायबरेली रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण की शुरुआत मानकनगर स्टेशन से हुई, जहाँ डीआरएम ने निर्माणाधीन नए स्टेशन भवन और निकट स्थित लेवल क्रॉसिंग का अवलोकन किया। इसके बाद अमौसी स्टेशन पर जाकर उन्होंने नई रेल लाइन की प्रगति की जानकारी ली।
उन्नाव स्टेशन पर डीआरएम ने प्रवेश व निकास द्वार, स्टेशन भवन, यात्री सुविधाओं एवं सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की। आगे बढ़ते हुए उन्होंने कानपुर लेफ्ट बैंक ब्रिज स्टेशन और टकिया स्टेशन का निरीक्षण किया, जहाँ स्टेशन भवन और परिसर की स्थिति का जायजा लिया।

लालगंज स्टेशन पहुंचकर श्री वर्मा ने पार्किंग क्षेत्र और शौचालयों की स्थिति देखी तथा स्थानीय नागरिकों व यात्रियों से ‘अमृत संवाद’ के माध्यम से फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने यात्रियों से बातचीत करते हुए सुधारों की सराहना और सुझाव सुने।

डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत भारत स्टेशन योजना के सभी कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएँ ताकि यात्रियों को आधुनिक, स्वच्छ और आरामदायक सुविधाएँ मिल सकें। निरीक्षण के पश्चात श्री वर्मा ने मीडिया प्रतिनिधियों से भी संवाद किया और उत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं स्टेशन विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की।
![]()












