सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। जिलाधिकारी के निर्देशन में रामपुर गांव (ब्लॉक नगवां) में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की सहायता हेतु आज राहत शिविर लगाया गया, जिसमें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा राशन किट का वितरण किया गया।
पिछले दिनों हुई अत्यधिक बरसात के कारण घाघर नदी का जलस्तर बढ़ जाने से नदी किनारे बसे रामपुर गांव के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। बाढ़ का पानी बढ़ने से ग्रामीणों ने रात में ही सुरक्षित स्थानों की ओर शरण ली, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने तत्काल रात्रि में ही तहसीलदार रॉबर्ट्सगंज को मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि घर छोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को भोजन, पानी या रहने में कोई दिक्कत न हो।

आज अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री वागीश कुमार शुक्ला तथा तहसीलदार रॉबर्ट्सगंज अमित सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित मकानों का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और प्राथमिक विद्यालय में अस्थायी आश्रय स्थल बनाया गया, जहाँ भोजन और रहने की व्यवस्था की गई है। बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों के सहयोग के लिए लेखापाल और ग्राम पंचायत अधिकारी की ड्यूटी भी लगाई गई है ताकि राहत कार्यों की निरंतर निगरानी की जा सके।
![]()












