Last Updated:
Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar Written Update: सलमान खान ने वीकेंड का वार में मृदुल तिवारी पर तंज कसते हुए शुरुआत की. सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स को मृदुल के बारे में बोलने के लिए कहा. सभी अपना-अपना प्वाइंट रखा.
मुंबई.Bigg Boss 19 Written Update Day Weekend ka Vaar: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड की शुरुआत सलमान खान से होती है. सलमान मृदुल तिवारी को समझाते हैं. मृदुल के घर के बिहेवियर को लेकर उनपर तंज कसते हैं. इतना बोलते ही मृदुल की आंखें भर आईं. मृदुल कहते हैं कि वो लोगों से बात करते हैं. सलमान कहते हैं कि किसी ने उन्हें लेफ्ट आउट नहीं किए. मृदुल से बात करते हुए सलमान ने नीलम की सराहना की. उन्होंने कोई गाली नहीं बकी. सलमान ने कहा कि नीलम और तान्या ने अभी तक कोई गाली नहीं बकी है. सभी घरवालों को इससे सीखना चाहिए. दोनों गेम खेल रही हैं. सलमान कहते हैं कि मृदुल को उनपर शक होगा. सलमान ने कहा कि अभिषेक अग्रेसिव है, लेकिन दिमाग नहीं लगाता है और किसी और की सुन लेता है.
सलमान खान फिर घरवालों से मृदुल के बारे में एक-एक लाइन बोलने के लिए कहते हैं. सलमान ने समझाया, तो दहाड़े मारकर रो पड़े. उनकी आंखों से आंसू छलक गए. वह रोते-रोत सलमान से बोले की मनवीर गुर्जर ने उन्हें टिप्स देकर भेजा था कि जैसा है वैसा ही रहिओ. फिर सलमान ने मृदुल को सांत्वना दी. इसके बाद, सलमान तान्या को लेकर नेहल की फटकार लगाते हैं. वह नेहल से अपनी अचीवमेंट्स बताने के लिए कहते हैं.
View this post on Instagram
![]()










