Last Updated:
Movie Godaan Poster Launch : गाय की महिमा पर बनी फिल्म ‘गोदान’ का पहला लुक सामने आ गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फिल्म गोदान का पोस्टर लॉन्च किया.फिल्म में मनोज जोशी और उपासना सिंह की जोड़ी दिखेगी.
नई दिल्ली: भारतीय संस्कृति और आस्था में गाय का खास महत्व रहा है और अब इसी इमोशनल धारा को परदे पर उतारने आ रही है फिल्म गोदान. 3 अक्टूबर को दिल्ली में मौजूद तालकटोरा स्टेडियम में हुए एक भव्य समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह ने फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया. फिल्म का निर्माण मेरठ के समाजसेवी एवं फिल्म निर्माता विनोद कुमार चौधरी ने किया है, जबकि निर्देशन अमित प्रजापति ने संभाला है. यह फिल्म दीनदयाल गोशाला समिति, फरह (मथुरा) की प्रस्तुति है और इसका प्रोडक्शन कामधेनु इंटरनेशनल प्रोडक्शन LLP के बैनर तले हुआ है.

गाय पर बनी है फिल्म
लोगों की धार्मिक भावनाओं को छुएगी फिल्म
निर्माता विनोद कुमार चौधरी (मेरठ) ने इस मौके पर कहा, ‘गोदान सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह हमारी संस्कृति और मानवता व प्रकृति के बीच के पवित्र बंधन को श्रद्धांजलि है. हमारा प्रयास है कि यह फिल्म सभी आयु वर्ग के दर्शकों को भावनात्मक और शिक्षाप्रद अनुभव दे.’ पोस्टर लॉन्च के मौके पर मौजूद लोगों ने फिल्म के कॉन्सेप्ट और मैसेज की जमकर तारीफ की. दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म न केवल धार्मिक भावनाओं को छुएगी, बल्कि समाज में गाय के अहमियत को एक नए नजरिये से दिखागी. फिल्म गोदान जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी और इसकी तारीख आने वाले हफ्तों में घोषित होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म न सिर्फ धार्मिक दर्शकों, बल्कि युवाओं और परिवारों को भी जोड़ने में सफल होगी.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










