दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। कोतवाली क्षेत्र के जाबर गांव में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब खाड़ी स्थित धान के खेत में एक विवाहिता महिला का शव पड़ा मिला। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई।
मृतका की पहचान राजकुमारी (21 वर्ष), पत्नी अमिताभ के रूप में हुई है। मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह और कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय दलबल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, विजयादशमी के दिन राजकुमारी घर से किसी काम से बाहर निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, मगर दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद शनिवार को परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रविवार सुबह गांव के एक व्यक्ति ने खेत में शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। फिलहाल मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
![]()












