लखनऊ/एबीएन न्यूज़। राजधानी लखनऊ में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक नया तरीका अपनाकर बड़ी जालसाजी को अंजाम दिया है। शातिर ठगों ने पुलिस के नाम से फर्जी चालान भेजकर पीड़ित का मोबाइल हैक कर लिया और उसके खाते से करीब 12 लाख रुपये उड़ा लिए।
मामला गुडंबा थाना क्षेत्र का है, जहां शाबान नूर नामक व्यक्ति के बैंक खाते से 12 लाख रुपये पार कर लिए गए। जानकारी के अनुसार, ठगों ने पहले मोबाइल पर फर्जी चालान का मैसेज भेजा और फिर एपीके लिंक के जरिए एक एप्लिकेशन डाउनलोड कराने का झांसा दिया। जैसे ही पीड़ित ने लिंक पर क्लिक किया, उसका मोबाइल पूरी तरह हैक हो गया।
साइबर ठगों ने हैकिंग के बाद 11 लाख 60 हजार रुपये का ऑनलाइन लोन निकाल लिया और अतिरिक्त 60 हजार रुपये क्रेडिट कार्ड से ट्रांसफर कर लिए। जब खाते से रकम गायब हुई तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उसने तुरंत साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने लोगों को आगाह किया है कि किसी भी अनजान लिंक या एप्लिकेशन को डाउनलोड न करें और इस तरह के फर्जी चालान या नोटिफिकेशन पर भरोसा न करें।
साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक, यह मामला दर्शाता है कि साइबर अपराधी लगातार नए तरीके इजाद कर रहे हैं, जिससे लोगों की आर्थिक सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। लोगों से अपील की गई है कि वे अपने बैंक खातों, मोबाइल और पासवर्ड की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें।
![]()











