नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह का नया गाना ‘चल जाईब मायके’ रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वे गाने में पत्नी के किरदार में दिख रही हैं, जो पति के साथ नोकझोंक में फंसी हैं. ‘चल जाईब मायके’ एक मजेदार और मनोरंजक गाना है, जिसमें पति-पत्नी के बीच की तीखी नोकझोंक को बेहद हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज में पेश किया गया है. गाने में पत्नी अपने पति से नाराज होकर मायके जाने की बात कहती है और मजाक में पूछती है, ‘अगर मैं मायके चली गई, तो तुम क्या खाओगे?’ थीम के जरिए गाना दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ उनकी रोजमर्रा की जिंदगी से जोड़ता है. गाने की कहानी और प्रस्तुति इसे हर उम्र के दर्शकों के लिए आकर्षक बनाती है.
![]()










