बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एनसीएल बीना में कार्यरत एक कर्मी ने गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, परिजनों ने उसे तत्काल फंदे से उतारकर अटल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया,
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अमन कुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय पप्पू, निवासी एम-529, एनसीएल कॉलोनी बीना, थाना शक्तिनगर के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात करीब 1 बजे अमन कुमार ने अपने घर में साड़ी के फंदे से पंखे में लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,
घटना की सूचना पर बीना पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू की, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया, फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं परिवारजन गहरे सदमे में हैं,
![]()











