सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद सोनभद्र में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के तहत स्वदेशी मेला स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह, राबर्ट्सगंज में उत्साहपूर्वक जारी है, मेले के दूसरे दिन स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी की,
मेले में फाइबर उत्पाद, किचन आइटम, ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ, हस्तनिर्मित खिलौने और घरेलू उपयोग की वस्तुओं सहित कई आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं, मेले में लोगों ने न केवल खरीदारी की बल्कि स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता और विविधता की सराहना भी की,
इस अवसर पर विन्ध्याचल मंडल मिर्जापुर के संयुक्त आयुक्त, उद्योग विभाग, श्री वीरेन्द्र कुमार ने मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और प्रदर्शकों से बातचीत की, उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल की सराहना की, सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रस्तुति देने वाली श्रीमती गीता देवी को श्री वीरेन्द्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया,

स्वदेशी मेले में विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित विभागों के भी स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग, माटीकला बोर्ड और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमुख हैं, इन स्टॉलों के माध्यम से आगंतुकों को सरकारी योजनाओं, स्वरोजगार और लघु उद्योगों से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है,

मेले का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को प्रोत्साहित करना, स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देना तथा आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी से जोड़ना है, इस पहल से न केवल स्थानीय व्यापार को बल मिल रहा है बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है,
![]()












