सोनभद्र/एबीएन न्यूज। 11 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान कृषि योजना का शुभारंभ किया गया, जिसका जिला स्तर पर लाइव प्रसारण उप कृषि निदेशक कार्यालय, मंगुराही से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में रॉबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे, मुख्य विकास अधिकारी एवं कृषि और पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री धन-धान कृषि योजना के अंतर्गत 11 विभागों की 36 योजनाओं को एकीकृत कर कृषि के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विश्वनाथ यादव और डॉ. एम.पी. सिंह ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, प्राकृतिक खेती (नेचुरल फार्मिंग) और आधुनिक तकनीकों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तकनीकी नवाचार और सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल और प्रदर्शनियों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम का समापन उप कृषि निदेशक अमित कुमार चौबे द्वारा किया गया, जिन्होंने कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
![]()












