लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारतीय रेल द्वारा 1 से 15 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत आज पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में स्वच्छ स्पर्धा दिवस मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में विभिन्न स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें रेलकर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी सक्रिय भागीदारी की।
इसी क्रम में गोण्डा जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय और गांधी विद्यालय के छात्र-छात्राओं, चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्यों, ठेकदार श्रमिकों और पर्यवेक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्टेशन परिसर में स्वच्छता स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।

मंडल में सफाई संबंधी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशनों और परिसरों में यात्रियों को गंदगी फैलाने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से स्वच्छता संदेश लगातार प्रसारित किए जा रहे हैं, ताकि आम जनमानस में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके।
![]()












