लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा संरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चार रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने इन कर्मठ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यह समारोह वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री समर्थ गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सम्मानित रेलकर्मी लखनऊ मंडल के संरक्षा, परिचालन तथा इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित हैं, जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके सजग प्रयासों से मंडल में संरक्षा मानकों में लगातार सुधार देखने को मिला है।
सम्मानित रेलकर्मियों में श्री ओम प्रकाश शर्मा (स्टेशन मास्टर, काशी), श्री कौलेश्वर नाथ (गेटमैन, व्यास नगर), श्री सरोज कुमार (स्टेशन मास्टर, ब्लॉक हट बी) एवं श्री श्लोक कुमार (स्टेशन अधीक्षक, जौनपुर सिटी) शामिल हैं।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री वर्मा ने कहा कि ऐसे सतर्क और निष्ठावान कर्मचारियों की बदौलत रेलवे संचालन सुरक्षित और निर्बाध रहता है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल उनके योगदान का आदर है, बल्कि पूरे रेल परिवार को संरक्षा के प्रति जागरूक और प्रेरित करने का माध्यम भी है। श्री वर्मा ने सभी कर्मचारियों से इन उत्कृष्ट रेलकर्मियों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
![]()











