बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा वंदन योजना के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों का आज 14 अक्टूबर 2025 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) के साथ अधिशासी अधिकारी श्री मुकेश कुमार एवं राज अवर अभियंता श्री राजकुमार उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वंदन योजना के अंतर्गत नगर निकायों में स्थित सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना सुविधाओं का विकास कराया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा नगर के दण्डइत बाबा मंदिर क्षेत्र में सौंदर्यीकरण एवं अवस्थापना विकास कार्य प्रगति पर है।
शासन द्वारा इस परियोजना के लिए ₹198.54 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस मद के अंतर्गत कचहरी चौराहे से कांशी राम आवास तक सीसी रोड, बाउंड्री वाल, गेट, यात्री शेड, इंटरलॉकिंग मार्ग एवं डेकोरेटेड लाइटिंग जैसे कार्य शामिल हैं।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सीसी रोड की फिनिशिंग गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए ठेकेदार एवं अवर अभियंता को कार्य की गुणवत्ता में और सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित करने और खाली स्थलों पर अर्नामेंटल फ्लावर पौधरोपण कराने का भी आदेश दिया गया। वंदन योजना के अंतर्गत किए जा रहे ये कार्य नगर के धार्मिक स्थलों को न केवल आकर्षक रूप प्रदान करेंगे, बल्कि स्थानीय पर्यटन और श्रद्धालुओं की सुविधा को भी बढ़ाएंगे।
![]()














