Last Updated:
सेलेब्स की डेटिंग और लव अफेयर लोगों के बीच खूब चर्चित रहते हैं. ऐसे ही इन चीजों पर दिए गए बयान भी लोग सालों साल तक याद रखते हैं. ऐसी ही एक स्टार हीरोइन ने शादी से पहले सेक्स पर की गई टिप्पणी से बवाल मचा दिया है.
एक टॉप हीरोइन ने कई साल पहले शादी-रिलेशनशिप और रिश्तों को लेकर ऐसी बात कही थी कि हर किसी के कान खड़े हो गए थे. ये हीरोइन आज के समय में घर बसा चुकी है और एक बेटी की मां भी है. साथ ही साथ बॉलीवुड की टॉप हीरोइन भी है. जो शादी और मां बनने के बाद भी लगातार काम कर रही हैं.

ये कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं. जो शादी से पहले भी अपनी लवलाइफ को लेकर खासा चर्चा में रही थीं. कभी उनका नाम युवराज सिंह के साथ जुड़ा तो कभी एमएस धोनी के साथ. फिर रणबीर कपूर संग इनकी लवस्टोरी तो जगजाहिर है.

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण सीरियल रिलेशनशिप में थे. दोनों ने कई फिल्मों में साथ में काम भी किया है. मगर दोनों का रिश्ता शादी तक न पहुंच सका और ब्रेकअप हो गया. कहते हैं कि इस ब्रेकअप से दीपिका बुरी तरह टूट गई थीं.

दीपिका पादुकोण की जिंदगी में फिर एंट्री हुईं उनके हमसफर रणवीर सिंह की. रणवीर सिंह के साथ भी दीपिका ने ऑनस्क्रीन काम किया है. दोनों ने साल 2018 में इटली में धूमधाम से शादी की. फिर दोनों के घर लक्ष्मी का जन्म हुआ. दीपिका की बेटी का नाम दुआ है.

लेकिन आज दीपिका पादुकोण के उस बयान के बारे में बताते हैं जब उन्होंने एक बोल्ड स्टेटमेंट दिया था. उनकी बातों को तब भी सुनकर लोग के ओपिनियन दो भागों में बंट गए थे. ये बात है साल 2015 की. जब वोग मैगजीन के एक वीडियो में वह नजर आई थीं. इसका टाइटल था ‘माय चॉइस’.

इस कैंपेन में वुमन एम्पावरमेंट को बढ़ावा देने के लिए दीपिका पादुकोण से लेकर कई महिलाओं को शामिल किया गया था. जहां एक्ट्रेस ने कहा था कि किसके साथ सोना है या नहीं ये उनकी मर्जी है. दीपिका ने कहा था, ‘मैं अपनी पसंद के हिसाब से जिंदगी बिताना चाहती हूं. जैसा चाहूं वैसे कपड़े पहनना चाहती हूं. मर्द हो या औरत..किससे प्यार करूं ये मेरी मर्जी है.’

इसके आगे वीडियो में दीपिका पादुकोण ने कहा था कि ‘शादी से पहले किसके साथ सेक्स करूं, शादी के बाद सेक्स करूं या न करूं.. ये भी मुझ पर निर्भर करता है.’ ये करीब 2.34 मिनट का वीडियो था जिसे होमी अदाजानिया ने डायरेक्ट किया था.

इस बयान को पढ़ने के बाद काफी विवाद भी हुआ था तो कुछ ने एक्ट्रेस को सपोर्ट किया था. आलोचना को देखते हुए एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने ये भी सफाई दी थी कि उनका मकसद सिर्फ किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. वह भी शादी व रिश्ते नातों में विश्वास रखती हैं. इसे बहुत ही पवित्र मानती है. उस वक्त कई सेलेब्स दीपिका के सपोर्ट में उतरे थे.
![]()












