लखनऊ/एबीएन न्यूज। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.) की प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने लखनऊ में आयोजित होने वाले ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 26वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए आमंत्रण दिया और राष्ट्र निर्माण में श्री बिड़ला के उत्कृष्ट योगदान के प्रति हार्दिक बधाई भी दी।
प्रो. किंगडन ने मुलाकात के दौरान सम्मेलन की रूपरेखा, उद्देश्यों और अब तक की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन विश्व में शांति, एकता, स्थिरता तथा भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य को समर्पित है।
भेंट के उपरांत प्रो. किंगडन ने बताया कि श्री ओम बिड़ला ने इस आयोजन में गहरी रुचि दिखाई और सी.एम.एस. द्वारा अब तक किए गए वैश्विक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि सी.एम.एस. के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में अब तक 142 देशों के 1520 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश एवं राष्ट्राध्यक्ष भाग ले चुके हैं। इन सभी ने विश्व एकता, विश्व शांति और विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य की दिशा में सी.एम.एस. की मुहिम का समर्थन किया है।
सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि यह सम्मेलन 20 से 23 नवम्बर 2025 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम, लखनऊ में आयोजित होगा। अब तक 45 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद अध्यक्ष, न्यायमंत्री, सांसद, मुख्य न्यायाधीश और विधिवेत्ता इसके लिए अपनी सहमति दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ पर आधारित यह सम्मेलन विश्व एकता, शांति और मानवता के उज्जवल भविष्य के लिए एक ऐतिहासिक पहल है।
![]()












