नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ टीजर के रिलीज के बाद से ही छाई हुई है. फिल्म का टीजर इतना जबरदस्त है कि फिल्म के रिलीज का फैंस इंतजार नहीं कर रहे हैं. फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन फिल्म का ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है. फिल्म के बज के बीच फिल्म का पहला गाना वीडियो के साथ रिलीज कर दिया गया है. ‘तेरे इश्क में’ फिल्म का पहला गाना ‘तेरे इश्क में’ का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है. गाने में जहां धनुष अपने टूटे दिल और प्यार के जुनून को कृति के सामने रखते हैं, वहीं कृति का भी अलग रूप देखने को मिला है. फिल्म के टीजर में सिर्फ धनुष का जुनूनी अवतार देखने को मिला था, लेकिन नए गाने में कृति भी इश्क में धोखा खाई लड़की की तरह शराब का सहारा लेती दिख रही हैं. गाने में कृति शराब के नशे में चूर हैं तो धनुष एक्शन मोड में हैं. गाने के लिरिक्स भी दिल को छू जाने वाले हैं, गाने में फुल इमोशन और टूटे दिल की तड़प दिख रही हैं. गाने में कृति सेनन और धनुष की जुनूनी लव स्टोरी की झलक मिल रही है, जो शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ की याद दिला रही है.
![]()













