सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार को डायट परिसर उरमौरा में आयोजित प्रेरणा दीपावली मेला का औचक निरीक्षण किया। मेले में समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन करते हुए दोनों अधिकारियों ने खरीदारी कर उनके उत्साहवर्धन किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में प्रकाश व्यवस्था का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किया जाए, ताकि दुकानदारों और खरीदारों दोनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा पंचगव्य से बनी लक्ष्मी-गणेश मूर्तियाँ, दीपक, मोमबत्तियाँ, अगरबत्तियाँ, झालर, डेकोरेटिव बल्ब, रागी के लड्डू, कोदो के बिस्कुट, बांस से निर्मित वस्तुएँ, फिनायल, टॉयलेट क्लीनर, हैंडवॉश एवं अन्य घरेलू उपयोगी सामग्रियाँ प्रदर्शित और बिक्री के लिए रखी गईं।

जिलाधिकारी ने मेले से ₹5000 की सामग्रियाँ खरीदीं, जबकि उपायुक्त स्व-रोजगार, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों ने मिलकर लगभग ₹10,000 की खरीदारी कर समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, डीसी मनरेगा रवींद्र वीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, एवं अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()












