दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। आगामी दीपावली व छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को महिला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पर्वों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा हुई तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एडिशनल एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेगा और सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ाई जाएगी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना या दुर्घटना न हो। उन्होंने बताया कि पटाखा की दुकानें केवल परमिशन प्राप्त करने के बाद ही टाउन क्लब मैदान में नगर पंचायत की देखरेख में लगाई जाएंगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तालाबों और सरोवरों पर एक तैराक की अनिवार्य तैनाती की जाए, जिससे छठ पूजा के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। सर्राफा व्यवसायियों को भी पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में धार्मिक संगठनों, व्यापार मंडलों और जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव रखे। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से पर्व को सादगी, शांति और आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।

इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन, सीओ राजेश कुमार रॉय, कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज जय शंकर राय, रामलीला कमेटी अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि, केंद्रीय अखाड़ा कमेटी अध्यक्ष फत्तेह मोहम्मद खान, कलीमुल्ला खान, मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव, शाबिर, रिजवान, सुरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
![]()











