दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। स्वामी अतुलानंद महाविद्यालय, शिवपुर (वाराणसी) द्वारा 17 अक्टूबर 2025 को आयोजित अन्तर्महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) में भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय, दुद्धी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय के छात्र रेयान खान (बी.एस.सी. पाँचवाँ सेमेस्टर) ने पहले दौर में 21-15 तथा दूसरे दौर में 21-19 से शानदार जीत दर्ज कर कॉलेज का नाम रोशन किया। हालांकि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्हें शीट कॉलेज, गहनी आयर (वाराणसी) के खिलाड़ी से 15-21 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा।
टीम कोच एवं क्रीड़ा प्रभारी राजेश भारती ने बताया कि रेयान का प्रदर्शन बेहद प्रेरणादायक और सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पहली बार ऐसा अवसर आया है जब दुद्धी महाविद्यालय का कोई खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल तक पहुँचा है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामसेवक सिंह यादव ने रेयान खान को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनका यह प्रदर्शन अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने रेयान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
![]()











