लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे डिज़ाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के सतर्कता प्रकोष्ठ द्वारा ‘सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) के माध्यम से सेवा क्रय’ विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तीन माह के सतत ‘सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम’ (18 अगस्त से 17 नवम्बर 2025) के अंतर्गत एवं ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025’ के पूर्वचरण के रूप में आयोजित किया गया।
इस वेबिनार का संचालन श्री कृष्ण मुरारी (आई.आर.एस.एस.), उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी/GeM, लखनऊ ने किया। उन्होंने GeM के माध्यम से सेवा क्रय की रूपरेखा, प्रक्रिया और इससे संबंधित सामान्य वित्तीय नियम (GFR) के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। श्री मुरारी ने GeM पोर्टल पर उपलब्ध नए टूल्स और फीचर्स की जानकारी साझा की, जो समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण क्रय प्रक्रिया सुनिश्चित करते हैं।
उन्होंने Incident Management Policy के अंतर्गत ऑर्डर, बोली (Bid) एवं कैटलॉग से संबंधित शिकायत निवारण की प्रक्रिया समझाई और बताया कि शीघ्र ही ‘वर्क्स क्रय प्रक्रिया’ भी GeM पोर्टल पर प्रारंभ की जा सकेगी।

इस वेबिनार में आरडीएसओ लखनऊ सहित नई दिल्ली, मुंबई, जयपुर, कोलकाता, भोपाल और बेंगलुरु स्थित फील्ड यूनिट्स के अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सत्र के अंत में आयोजित प्रश्नोत्तर चरण में प्रतिभागियों ने GeM प्रक्रिया से जुड़ी जिज्ञासाएँ रखीं, जिनका समाधान श्री मुरारी ने विस्तारपूर्वक किया। कार्यक्रम को प्रतिभागियों ने अत्यंत जानकारीपूर्ण और उपयोगी बताया। इस सत्र ने पारदर्शिता, दक्षता और नियम-आधारित सरकारी क्रय प्रणाली की समझ को और अधिक सुदृढ़ किया।
![]()











