Last Updated:
श्रीदेवी के बारे में तो आप बखूबी जानते हैं. मगर आज बताते हैं उनकी बहन की कहानी. वो बहन जो बिल्कुल अपनी दीदी की तरह ही चंचल और खूबसूरत हैं. मगर दोनों सगी बहनों में मां के गुजरने के बाद दुश्मनी पैदा हो गई थी.
बॉलीवुड हो या साउथ, श्रीदेवी ने हर इंडस्ट्री में राज किया है. उनकी फैन फॉलोइंग हिंदी सिनेमा के साथ साथ साउथ में भी तगड़ी रही है. एक वक्त था जब वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन थीं. अपनी खूबसूरती के साथ साथ वह अपने टेलेंट की वजह से खासा चर्चा में रहीं.

फिल्में हो या पर्सनल लाइफ. दोनों ही चीजों को लेकर श्रीदेवी ने खूब सुर्खियां बटौरीं. पहले उनका कथित अफेयर मिथुन चक्रवर्ती के साथ था तो फिर शादीशुदा बोनी कपूर से इश्क हो गया. दोनों की शादी भी काफी चर्चा में रही थीं.

खैर बोनी कपूर से शादी करने के बाद श्रीदेवी और बोनी कपूर की जोड़ी हमेशा बनी रही. दोनों की दो बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर भी हुईं. मगर साल 2018 में ये जोड़ी टूट गई. जब श्रीदेवी का आक्समिक निधन हो गया.

लेकिन क्या आप श्रीदेवी की बहन को जानते हैं? श्रीदेवी के परिवार में उनकी एक छोटी बहन श्रीलता भी हैं. उनका नाम भी उनसे मिलता जुलता है. एक वक्त था जब श्रीलता भी दीदी की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. मगर वह अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाईं.

रंग-रूप में श्रीदेवी की तरह श्रीलता भी बेहद खूबसूरत हैं. उनमें भी वही चंचलता है जो चांदनी में हुआ करती थीं. श्रीलता भी बहन की तरह हीरोइन बनना चाहती थीं लेकिन उनका सपना कभी पूरा न हो सका. वह कभी हीरोइन नहीं बन पाईं.

इस तरह श्रीदेवी की मैनेजर बनकर ही श्रीलता ने काम किया. वह 1972 से 1993 तक उन्होंने इस तरह काम किया. जब वह हमेशा श्रीदेवी की परछाई बनकर नजर आईं. ऐसा कोई पल नहीं होता था जब वह दीदी के साथ न हों.

फिर एक वक्त ऐसा आया कि दो सगी बहनों में दरार आ गई. वैसे तो श्रीदेवी के बहन से रिश्ते खराब होने की कई वजह बताई जाती है. दोनों के बीच दूरियां आईं मां के निधन के बाद.

श्रीदेवी की मां का साल 1996 में निधन हो गया. एक्ट्रेस ने अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कराया और आरोप लगाया कि उनकी मां का इलाज ठीक तरह से नहीं किया गया और अस्पताल की लापरवाही की वजह से उन्होंने अपनी मां को खो दिया.

ये केस श्रीदेवी ने जीता था. इसके बदले उन्हें अस्पताल से उस जमाने में कथित रूप से 7 करोड़ रुपये की राशि मुआवजे में मिली थी. कहते हैं कि श्रीदेवी ने ये पैसे अपने पास रख लिए और बहन को एक रुपया नहीं दिया. इसके बाद श्रीलता नाराज हो गईं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी और श्रीदेवी के बीच प्रॉपर्टी भी क्लेश की जड़ बनी. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी ने मां के गुजरने के बाद जमीन जायदाद अपने पास रख ली थी.

जिसके बाद श्रीलता ने कोर्ट का रुख किया. इसके बाद श्रीलता को दो करोड़ रुपये मिले थे. लेकिन दोनों बहनों का रिश्ता फिर ठीक नहीं हो सका था.

डेक्कन क्रॉनिकल के अनुसार, श्रीदेवी की दलील ये थी कि सारी प्रॉपर्टी उनके करियर और मेहनत से अर्जित हुई थी. बस नाबालिग होने के चलते उन्होंने पैरेंट्स के नाम संपत्ति रखी.
![]()













