विंढमगंज/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। थाना क्षेत्र के पोलवा गांव में बुधवार दोपहर लगभग एक बजे एक अनियंत्रित टिपर वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल सीएचसी दुद्धी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए दोनों को रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान भगत (23 वर्ष) पुत्र जब्बर और मुकेश (22 वर्ष) पुत्र दिनेश, निवासी रेणुकूट कृष्णा मंदिर के पीछे के रूप में हुई है। दोनों युवक बाइक से झारखंड नगर की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे टिपर ने टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सीएचसी पहुंचकर घायलों के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टिपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने वाहन की पहचान कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
![]()











