Last Updated:
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी का यूट्यूब चैनल ‘आप का परिवार’ काफी लोकप्रिय है. वो इस चैनल पर व्लॉगिंग के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में परमीत सेठी ने कहा कि यूट्यूब से फिल्मों और टीवी से 3 गुना ज्यादा कमाई होती है.
नई दिल्ली. एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी इन दिनों यूट्यूब पर व्लॉगिंग करते हैं. कपल अपने दोनों बेटों आर्यमान और आयुष्मान के साथ व्लॉग्स बनाता है जिसमें वो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की झलक दिखाते हैं. अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने कोरोना काल में इस व्लॉग्स की शुरुआत की थी और अब ये उनका प्रोफेशन बन गया है. व्यूअर्स कपल के व्लॉग्स को काफी पसंद करते हैं. उनके चैनल का नाम ‘आप का परिवार’ है( AAAP KA PARIVAR) जो अर्चना, परमीत और उनके बच्चों के नाम के पहले अक्षरों से रखा गया है.
परमीत सेठी ने ओटीटी युग के बारे में बात की
परमीत सेठी ने कहा कि डिजिटल युग में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है. वो आगे कहते हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म टीवी की जगह लेने की कोशिश कर रहा है और इस चक्कर में वो अपना स्टैंडर्ड नीचे करते जा रहा है. इससे एक्टर नाखुश हैं. उन्होंने टेलीविजन के भविष्य पर भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ऐसा वक्त आ गया है कि टीवी इंडस्ट्री खत्म हो सकती है.
परमीत ने कहा यूट्यूब से होती है मोटी कमाई
वो कहते हैं, ‘ऐसे मौके हैं कि टेलीविजन खत्म हो सकता है सिवाय न्यूज और लाइव स्पोर्ट्स के’. वो आगे कहते हैं कि ओटीटी पर शोज टीवी की जगह ले रहे हैं. इसे “व्लॉगिंग के युग” कहते हुए परमीत आगे बताते हैं कि आजकल दर्शक कच्ची, बिना फिल्टर की चीजें देखना चाहते हैं. वो बताते हैं, ‘इस तरह का मनोरंजन बहुत व्यक्तिगत और लोकतांत्रिक है. यह वास्तविक जीवन है – सबकुछ नेचुरल है स्क्रिप्टेड नहीं. बहुत से लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं.’

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
![]()










