Last Updated:
Panchayat Season 5 Update: फैसल मलिक ने ‘पंचायत 5’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने सीरीज की शूटिंग की योजना पर बात की और कहा कि अभी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है. एक्टर ने अपने स्ट्रगल और अपने किरदारों के बारे में भी खुलकर बात की.
नई दिल्ली: एक्टर फैसल मलिक वेब सीरीज ‘पंचायत’ में प्रह्लाद पांडे के रोल में खूब पसंद किए गए. फैसल मलिक ने छोटे बजट की फिल्मों के बाद बड़े प्रोजेक्ट की ओर रुख किया. उन्होंने इंडस्ट्री की चुनौतियों पर खुलकर बात की और ‘पंचायत’ के पांचवें सीजन पर अपडेट दिया. एक्टर ने अपने करियर, इंडस्ट्री और अभिनेता की खासियतों की ओर भी ध्यान दिलाने की कोशिश की.
‘किरदार से ज्यादा जरूरी कहानी’
फैसल मलिक ने कहा कि उनके लिए सबसे अहम चीज कहानी है, न कि किरदार का आकार. वे कहते हैं, ‘स्क्रिप्ट सही होनी चाहिए, क्योंकि मेरे किरदार के लिए ज्यादा बड़ी चीज वह कहानी है. चाहे वह एक भी सीन का हो. काफी काम मेरे लिए ऐसे ही तो हैं. अभी आएंगे वह भी ऐसे ही हैं, एक-दो सीन करता हूं. बहुत अच्छी लगे मुझे तो मैं कर देता हूं.’
सिनेमा में सफलता पाने में वक्त लगता है
फैसल ने बड़ी फिल्मों और पहचान पर बताया कि बड़ी फिल्मों का एक एक्टर की जर्नी में कितना महत्व है, हालांकि वह मानते हैं कि उस क्षेत्र में सफलता पाने में समय लगता है. वे कहते हैं, ‘यह बड़ी फिल्म, यह आर्टिस्ट को विशाल दर्शक वर्ग तक पहुंचाते हैं. उसमें समय लगता है. वह आपको देखते हैं, समझते हैं और आपकी वजह से जो लोग बनाते हैं, उन्हें लगता है कि कुछ कर रहे हैं.’
‘पंचायत 5’ की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम
‘पंचायत’ के फैंस इसके पांचवें सीजन को लेकर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस पर फैसल ने खुलासा किया कि स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है और शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. वे बोले, ‘अभी तो शूटिंग होगी. एक-डेढ साल बाद शूटिंग होगी. अभी तो लिख रहे हैं कमरे में बैठकर. साइंटिस्ट एक साल के बाद ही स्क्रिप्ट देते हैं. शूटिंग अगले साल हो जाएगी, पर रिलीज अमेजन प्राइम पर निर्भर करता है.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()











