सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय ने जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वंचित वर्गों के छात्रों के लिए शासन द्वारा जारी समय-सारिणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक छात्र निर्धारित समय में आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि छात्र 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के बाद 1 नवंबर 2025 को छात्रों को अपने आवेदन का फाइनल प्रिंटआउट निकालना होगा और आवश्यक संलग्नकों के साथ उसे अपनी संबंधित शिक्षण संस्था में जमा करना होगा।
संस्थान स्तर पर आवेदन की जांच और ऑनलाइन सत्यापन व अग्रसारण की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2025 तय की गई है। इसके बाद विश्वविद्यालय या एफिलिएटिंग एजेंसी द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन, अपात्र छात्र या संस्था को ब्लॉक करने की प्रक्रिया 3 नवंबर से 6 नवंबर 2025 तक चलेगी।
जिन छात्रों के आवेदन में त्रुटि पाई जाएगी, वे 8 नवंबर से 11 नवंबर 2025 के बीच अपनी त्रुटियों को ठीक कर सकेंगे। सुधार किए गए आवेदन को छात्रों द्वारा जमा कर पुनः अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2025 रखी गई है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने छात्रों से अपील की है कि वे समयसीमा का पालन करते हुए अपने आवेदन पूर्ण करें, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक समस्या के कारण छात्रवृत्ति से वंचित न हों।
![]()












