Last Updated:
पैन इंडिया स्टार प्रभास अपने आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसे एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं. इस फिल्म की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि एक सीन लीक हो गया है.
ये कोई एक्शन या वॉर सीन नहीं. बल्कि न्यूड सीन को लेकर खलबली मच गई है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप लीक हुई जिसमें एक वाक्य ऐसा था जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया. क्योंकि प्रभास ने ऐसा आजतक अपने करियर में नहीं किया है.

हाल में ही प्रभास ने अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर संदीप रेड्डी वांगा ने फैंस को एक ऑडियो टीजर के जरिए सरप्राइज किया. ‘स्पिरिट’ के इस ऑडियो टीजर को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया.

इस क्लिप में जेलर और उसके असिस्टेंट को सुना जा सकता है. वह एक एक्स कॉप की रिमांड को लेकर बात कर रहे हैं. जेलर पहले अनुशासन की बात कहता है और फिर कैदी से कपड़े उतारने को कहता है.

ऑडियो में एक आवाज प्रकाश राज की लग रही है तो दूसरी आवाज प्रभास की. इसी क्लिप को सुनने के बाद इंटरनेट पर ऐसे कयास लगाए जाने शुरू हो गए कि वह फिल्म में न्यूड सीन प्ले कर सकते हैं.

इसके बाद ‘ग्रेट आंध्र’ की रिपोर्ट में भी कपड़े उतारने वाले सीन को लेकर दावा किया गया. कहा गया कि प्रभास ‘स्पिरिट’ में न्यूड सीन प्ले कर सकते हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इस तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है.

बता दें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में रणबीर कपूर भी बोल्ड सीन से हैरान कर चुके हैं. एनिमल में उन्होंने भी कुछ ऐसा ही सीन दिया था. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वांगा एक बार फिर प्रभास के जरिए फिल्म में ऐसा बोल्ड सीन ‘स्पिरिट’ में डाल सकते हैं.

सोशल मीडिया पर ‘स्पिरिट’ के इस सीन को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई. कुछ ने कहा कि प्रभास ने ऐसा रोल न तो कभी निभाया है न ही निभाएंगे. वहीं कुछ ने अंदाजा लगाया कि मेकर्स डिजिटल ट्रिक्स या बॉडी डबल्स के साथ ऐसा कर सकते हैं.

‘स्पिरिट’ की बात करें तो इसमें वह धाकड़ रोल में नजर आएंगे. पहले फिल्म में दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थीं लेकिन प्रोजेक्ट को लेकर उनकी अनबन हो गई तो वह बाहर हो गईं. अब तृप्ति डिमरी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
![]()










