सोनभद्र/एबीएन न्यूज। भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने गुरुवार को कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) के सहयोग से सेवानिवृत्त कर्मियों हेतु डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) 4.0 अभियान का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीएल के सीएमडी श्री बी. साईराम ने किया। उन्होंने उपस्थित पेंशनभोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि “डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट एक सरल, तेज़ और स्मार्ट प्रक्रिया है, जो सेवानिवृत्त कर्मियों को सुविधा और पारदर्शिता प्रदान करती है।” उन्होंने सभी पेंशनभोगियों से डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अपील की।
शुभारंभ के दौरान पेंशनधारकों को डीएलसी प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों और सुरक्षा सावधानियों की जानकारी दी गई। डेमो सत्र के माध्यम से कुछ पेंशनधारकों के डिजिटल प्रमाण पत्र मौके पर ही तैयार किए गए।
एनसीएल द्वारा इस विशेष अभियान का उद्देश्य पेंशनधारकों के जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल माध्यम से निःशुल्क एवं सहज तरीके से जमा कराना है। इसके तहत एनसीएल की सभी परियोजनाओं और इकाइयों में डीएलसी कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
मुख्यालय में कैंप: 12-13 नवंबर 2025, निगाही परियोजना: 10-11 नवंबर, बीना परियोजना: 14-17 नवंबर, कृष्णशिला परियोजना: 18-19 नवंबर, ककरी परियोजना: 20-21 नवंबर। कार्यशाला का आयोजन कोयला खान भविष्य निधि संगठन, सिंगरौली और पेंशन विभाग, एनसीएल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 1 नवंबर 2025 से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 की शुरुआत की है, जिसके तहत देशभर के पेंशनर्स अब घर बैठे ही अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, जिससे प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और सुलभ बन गई है।
![]()











