सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की वार्षिक अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 का सफल समापन रविवार को कृष्णशिला परियोजना में हुआ। 14 से 16 नवम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में एनसीएल की 12 क्षेत्रीय इकाइयों से कुल 215 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
समापन समारोह में निदेशक (मानव संसाधन), श्री मनीष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में जेसीसी सदस्य सीएमएस से श्री अजय कुमार, बीएमएस से श्री श्यामधर दुबे, एचएमएस से श्री अशोक कुमार पांडे, सीएमओएआई से अध्यक्ष श्री एस. के. सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री राजेश त्रिवेदी, महाप्रबंधक (कृष्णशिला) श्री दीपक सक्सेना, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री संजय सिन्हा सहित एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, श्रमिक संघ प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर निगाही क्षेत्र की टीम ओवरऑल विजेता बनी, जबकि एनसीएल मुख्यालय की टीम उपविजेता रही।
तीन दिनों तक आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने गायन, वादन, शास्त्रीय व लोक नृत्य, कव्वाली, भजन, ग़ज़ल तथा फिल्मी संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। तबला, बांसुरी, गिटार, सिंथेसाइज़र, वायलन और सितार जैसे शास्त्रीय वाद्ययंत्रों पर प्रस्तुति देकर कलाकारों ने दर्शकों को संगीत की सुमधुर दुनिया में ले जाया। हास्य प्रसंग और ऑर्केस्ट्रा ने भी दर्शकों को खूब लुभाया।
कुल 12 टीमों द्वारा 29 प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, ओडिसी, मणिपुरी और कथक जैसी भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों की उत्कृष्ट झलकियां प्रमुख आकर्षण रहीं और दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की।
एनसीएल द्वारा अपने कर्मियों की कला, प्रतिभा एवं व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इस प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे कर्मचारी अपने कौशल को मंच पर प्रस्तुत कर सकें।
![]()











