Last Updated:
मलयालम स्टार मीरा वासुदेवन ने तीसरे तलाक का ऐलान करके फैंस को हैरान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया से शादी की तस्वीरें हटा दी हैं. वे खुद को अब सिंगल बता रही हैं. उन्होंने पिछले साल कोयंबटूर में विपिन पुथियानकम से शादी की थी.
नई दिल्ली: मलयालम एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन ने अपने तीसरे पति विपिन पुथियानकम से तलाक लेने का फैसला कर लिया है. एक्ट्रेस ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा कि वह अब सिंगल हैं और अपने पति विपिन से अलग हो गई हैं. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन ऐलान करती हूं कि मैं अब अगस्त 2025 से सिंगल हूं. मैं अपने जीवन के सबसे शानदार और शांति से भरपूर तौर में हूं.’
विपिन पुथियानकम से मीरा वासुदेवन की मुलाकात उनके सीरियल ‘कुटुंबविलक्कु’ के सेट पर हुई थी. वे तुरंत एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और पिछले साल कोयंबटूर में शादी कर ली. मीरा वासुदेवन की तीसरी शादी भी टूट गई है. इससे पहले, उनकी शादी सिनेमैटोग्राफर अशोक कुमार के बेटे विशाल अग्रवाल से हुई थी. उन्होंने 2005 में शादी की थी, लेकिन 2010 में तलाक हो गया. उन्होंने बाद में अभिनेता जॉन कोक्केन से शादी की. कपल का एक बेटा भी है, लेकिन 2016 में उनका भी तलाक हो गया.

(फोटो साभार: Instagram@officialmeeravasudevan)
टीवी और फिल्मों में किया काम
मीरा वासुदेवन फिल्मों और टेलीविजन में काम कर चुकी हैं. उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में गहरा असर डाला है. उनका जन्म 29 जनवरी 1982 को मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने मलयालम, तमिल, हिंदी और तेलुगु भाषाओं की कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में अभिनय किया है.
गोलमाल’ जैसी फिल्मों में किया काम
मीरा वासुदेवन ने कई फिल्मों में यादगार रोल निभाए, जिनमें साल 2005 की फिल्म ‘थनमात्र’ भी शामिल है. एक्ट्रेस की तमिल फिल्म ‘उन्नई शरणादैनथेन ने उन्हें तमिलनाडु स्टेट फिल्म स्पेशल अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिलाया. मीरा ने ‘रूल्स: प्यार का सुपरहिट फॉर्मूला’ और ‘गोलमाल’ (2003) जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()












