सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की उपस्थिति में आज राबर्ट्सगंज तहसील के राजस्व ग्राम बसौली में धान की फसल की क्रॉप कटिंग प्रक्रिया संपन्न कराई गई। किसान श्री जगदीश प्रसाद पुत्र बलभद्र के खेत में निर्धारित 0.0043 हेक्टेयर (43.3 वर्ग मीटर) क्षेत्रफल में वैज्ञानिक पद्धति से क्रॉप कटिंग की गई। कटाई के बाद धान का वजन तौला गया, जिसमें कुल उत्पादन 21.530 किलोग्राम दर्ज किया गया। इसके आधार पर धान की अनुमानित उत्पादकता 49.71 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आंकी गई।
क्रॉप कटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने कृषक बंधुओं से आग्रह किया कि वे अपने खेतों में पराली न जलाएँ, क्योंकि इससे पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पराली जलाते हुए पाए जाने पर संबंधित कृषक के विरुद्ध शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन किसानों के पास अधिशेष उत्पादन उपलब्ध है, वे जनपद में स्थापित गौ-आश्रय स्थलों पर पशुओं के लिए चारा एवं अनाज का दान कर समाजहित में योगदान दे सकते हैं।

इस अवसर पर तहसीलदार सदर श्री अमित कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार तिवारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी संतोष कुमार मौर्य, क्षेत्रीय लेखपाल रेशमा सिंह सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()











