सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, लखनऊ की सदस्य श्रीमती गीता विश्वकर्मा ने आज सर्किट हाउस, राबर्ट्सगंज में महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने प्रोबेशन विभाग एवं पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि महिला उत्पीड़न से जुड़ी हर शिकायत का समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि किसी भी स्तर पर महिलाओं का उत्पीड़न न होने पाए और उन्हें न्याय शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।
सुनवाई के दौरान कुल तीन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें पुलिस विभाग, प्रोबेशन अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु सौंपा गया। बैठक में उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा करते हुए जोर दिया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं तक शत-प्रतिशत पहुँचे।
आंगनबाड़ी केंद्रों में एनीमिया से पीड़ित महिलाओं को समय पर दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग को विद्यालयों में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा, ताकि बच्चों और किशोरियों को ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके। महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र निस्तारण करवाने तथा छात्रवृत्ति योजनाओं का भुगतान समय से छात्रों के खातों में सुनिश्चित कराने पर भी विशेष जोर दिया गया।
उन्होंने बताया कि 2 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे विकास खंड चोपन में जन चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलाओं की समस्याओं को मौके पर ही सुना और निस्तारित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, डीसी एनआरएलएम श्रीमती सरिता सिंह, सीओ श्रीमती चारू द्विवेदी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र देव पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, प्रोबेशन अधिकारी इन्द्रावती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में आयोग की सदस्य श्रीमती गीता विश्वकर्मा ने वन स्टॉप सेंटर, L-2 हॉस्पिटल तथा बाल गृह (बालिका) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बालिकाओं की काउंसिलिंग कर उन्हें घर वापस भेजने हेतु प्रेरित किए जाने के निर्देश दिए तथा अस्पताल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था और बेहतर करने के लिए कहा।
![]()














