सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिलाधिकारी, बीएलओ एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 27 नवंबर 2025 तक निर्वाचक नामावलियों का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन हर हाल में पूरा किया जाए।
उन्होंने बताया कि गणना चरण (4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025) के दौरान बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र बांटने, भरे हुए प्रपत्र एकत्र करने, उस पर हस्ताक्षर एवं नवीनतम फोटो लगवाने तथा मतदाता मैपिंग की प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने सभी विकास खंड अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने ब्लॉक कार्यालयों में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन सुनिश्चित कराएँ, जिससे प्रपत्रों के एकत्रीकरण और डिजिटाइजेशन में किसी प्रकार की बाधा न आए।
खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सहायक अध्यापकों, शिक्षा मित्रों एवं बीएलओ के सहयोग से गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र भरने के दौरान यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो विभागों के बीच समन्वय बनाए रखते हुए उसका समाधान तत्काल किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी द्वारा एकत्रीकरण एवं डिजिटाइजेशन पूर्ण होने का प्रमाण पत्र दिए बिना संबंधित कर्मियों का वेतन आहरण नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारियों को उप जिलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर गणना कार्य में सक्रिय सहयोग देने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश चंद्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री उत्कर्ष द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन सिद्दीकी, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री दिव्यतोष मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()












