लखनऊ/एबीएन न्यूज़। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल अपने यात्रियों को बेहतर और सुलभ सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गाड़ी संख्या 12226/12225 कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस (दिल्ली–आजमगढ़–दिल्ली) का गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव 20 नवम्बर 2025 से शुरू कर दिया गया। इस निर्णय ने स्थानीय यात्रियों को अत्यंत राहत प्रदान की है, जो लंबे समय से इस स्टॉपेज की मांग कर रहे थे।
प्रायोगिक ठहराव की शुरुआत के अवसर पर माननीय सांसद श्री लालजी वर्मा तथा माननीय विधायक श्री अभय सिंह गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे और कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह ठहराव माननीय सदस्य विधान परिषद (MLC) श्री हरी ओम पांडेय के सतत प्रयासों और जनहित के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने इस सुविधा को आम जनजीवन से सीधे जुड़े मुद्दों के समाधान की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया।
सांसद श्री लालजी वर्मा ने कहा कि कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस का यह नया ठहराव स्थानीय यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इससे क्षेत्र के लोगों को दिल्ली, आजमगढ़ और मार्ग के अन्य अहम स्टेशनों तक निर्बाध यात्रा सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को भी सुदृढ़ करेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस निर्णय से क्षेत्रीय विकास को नई गति प्राप्त होगी। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सुश्री आरती जायसवाल, रेलवे अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
नया निर्धारित ठहराव समय
गाड़ी संख्या 12226 (दिल्ली से आजमगढ़) आगमन: 07:22 प्रातः, प्रस्थान: 07:24 प्रातः
गाड़ी संख्या 12225 (आजमगढ़ से दिल्ली) आगमन: 19:09 रात्रि, प्रस्थान: 19:11 रात्रि
गोसाईगंज क्षेत्र के यात्रियों के लिए यह ठहराव लंबे समय से प्रतीक्षित सुविधा थी। इससे स्थानीय निवासियों, व्यापारियों, छात्रों और दैनिक यात्रियों को सीधे लाभ मिलेगा। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा उठाया गया यह कदम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को और मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में सराहा जा रहा है।

![]()













